Ignore shayari in hindi – किसी भी रिश्ते में अनदेखा करने के लिए हमारे लिए सबसे बुरा लग रहा है। Ignore status hindi अक्सर व्यक्ति रिश्तों से काफी उम्मीदें करता है और उन रिश्तों में जरा सी भी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं कर सकता। किसी प्रियजन द्वारा आपसे बचने या नजरअंदाज किए जाने पर बहुत निराशा होती है।
Ignore karne wali shayari, नजरअंदाज किया जा रहा है सबसे अच्छा में बेकार लग रहा है, चाहे आप अपने सबसे अच्छे दोस्त, अपने प्रेमी या प्रेमिका या यहां तक कि अपने भाई बहन द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। रिश्ते को सुलझाने के लिए अपने पार्टनर, दोस्त या परिवार से बात करना और चर्चा करना सबसे अच्छा है। Ignore quotes in hindi
हालांकि, अगर चीजें अभी भी उसके बाद अच्छी तरह से नहीं जाना है, यह आगे बढ़ने के लिए बेहतर है। हम यहां आपके लिए कुछ प्रेरणादायक और अपनी बात या अपने दर्द को स्थिति का सामना करने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए व्यक्त करने के लिए कर रहे हैं। Ignore thoughts in hindi
Ignore status hindi
दिल ही दिल में आज भी वो मुझे प्यार करता है, गैरों के कहने पर वो मुझे इग्नोर करता है।
ना जाने क्यों वो अब हमें इतना इग्नोर करने लगे हैं, लगता हैं शायद वो अब किसी और से प्यार करने लगे हैं।
अब यूँ ना जा मेरे प्यार को इग्नोर कर, मेरी जुबां झूठी लग रही है तो कम से कम, एक दफा तो इन सच्ची आँखों में देखा कर। Ignore shayari in hindi
यूँ तो महफ़िल में हर कोई, मेरे शायरी पर गौर कर रहा था, जिसके लिए शायरी कह रहा था, बस एक वही इग्नोर कर रहा था।
मैं और मेरे जज़्बात, कभी किसी को ignore नहीं करता, और मुझे लगा की कोई मुझे ignore कर रहा हैं, तो फिर मैं उसे दोबारा disturb नहीं करता।
अगर कोई शख्स बार-बार नजरंदाज किए जाने के बाद भी आपको महत्व दे रहा हो, तो आपको उसे नजरंदाज करना बंद कर देना चाहिए।
नफ़रत करने से भी बदतर है नज़र अंदाज़ करना, क्योंकि ऐसा लगता है कि आप बिल्कुल भी मौजूद नहीं हैं, और आपकी उपस्थिति कुछ भी नहीं है।
बहुत दर्द होता है जब आपको वो इंसान, नजरअंदाज करे, जिसके Attention के, लिए आप हमेशा उसका Wait करते हो। Ignore status hindi
अगर तुम्हें मुझसे इश्क़ नहीं, तो बेसक मेरा ये भ्रम तोड़ दो, अगर जरा सी भी मोहब्बत है, तो मुझे इग्नोर करना छोड़ दो।
लड़कियाँ इग्नोर करने की वजह बताती नहीं, इसलिए किसी को ये समझ में आती नहीं।
Ignore quotes in Hindi
भगवान करे कोई तुम्हें इतना Ignore करे और तुम्हें अकेलेपन से भी ज्यादा बुरा लगे।
दुख तब होता है जब आप किसी के लिए खुद को बदल लेते हैं और फिर भी आपको नजरअंदाज किया जाता है।
वो दोस्त आपकी दोस्ती के लायक नहीं हैं जो आपको बस इस्तेमाल और नजरअंदाज करते हैं।
सबसे ज्यादा दुख तब होता है, जब वो शख्स जिसने आपको बहुत प्यार और खास महसूस कराया हो, आज वो आपको इतना Ignore महसूस कराता है। Ignore status hindi
वह बुरा एहसास आपको तब होता है जब आपका प्यार आपको नज़रअंदाज़ करता है, और आप यह समझ नहीं पाते हैं, कि मैंने क्या किया।
कौन था अपना जिस पे इनायत करते हमारी तो हसरत थी, हम भी मोहब्बत करते उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते। Ignore shayari in hindi
उन लोगों को कभी नजरअंदाज मत करो जो तुम्हारी परवाह करते हैं, और उन लोगों की कभी परवाह मत करो जो तुम्हे नजरअंदाज करते हैं।
नज़र अंदाज़ तुम इस तरह ना करो की हम टूट कर बिखर जाए और तुझे मेरे मरने की खबर आये।
सजकर जब मैं महफ़िल में आई, तो हर कोई मुझपर गौर कर रहा था, जिसके लिए मैं सजकर आई बस एक वही इग्नोर कर रहा था।
तुम क्या समझोगी कितनी सिद्दत से मैंने मोहब्बत की, नजरअंदाज करके जिंदगी भर के लिए गम की सजा दी।
इग्नोर करने वाली शायरी
जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया, उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया।
ये कैसा उनके प्यार का अंदाज है, अब वो हमें करते नजरअंदाज है। Ignore shayari in hindi
Ignore करना है तोह एकदम अच्छे से करो। बीच में attention देकर flow मत बिगाड़ो।
अगर है जिद जाने की तो सोचता क्या हैं, अब तेरा मुझ से वास्ता ही क्या है।
इश्क़ के दर्द की कोई दवा नहीं होती, कोई इग्नोर करे तो टशन हवा नहीं होती। Ignore status hindi
हमने उनसे मोहोब्बत का और उन्होंने हमसे नफरत का आगाज़ कर दिया, हमने उन्हें प्यार से देखा और उन्होंने हमे नज़रअंदाज़ कर दिया।
जब से मेरी चाहत मेरा उत्तवालापन उसे Bore करने लगी है, तब से मेरी चाहत मुझे चाहकर भी Ignore करने लगी है।
ज़िन्दगी जीने का कुछ यूँ अंदाज़ कीजिए, जिनकी नज़र में खटकते हैं आप ऐसे लोगों को नज़रअंदाज़ कीजिए।
जो आपकी खूबियां छोड़ हर दफा आपकी कमियों पर गौर करें, बेहतर यही होगा की आप उन्हें Ignore करें।
देखा है सबने मुझे गम में चूर होते हुए, बस ये मदद न मांग ले इस वजह से कोई मेरा हाल नहीं पूछता।
Ignore thoughts in Hindi
कौन था अपना जिस पे इनायत करते हमारी तो हसरत थी हम भी मोहब्बत करते उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते।
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया हम से लोग हैं नाराज़ किस लिये हमने कभी किसी को खफा तो नहीं किया। Ignore status hindi
तुम भी चाहत के समन्दर में उतर जाओगे खुशनुमा से किसी मंजर पे ठहर जाओगे मैने यादों में तुम्हें इस तरह पिरोया है मै जो टूटी तो सनम तुम भी बिखर जाओगे।
जब से मेरी चाहत मेरा उत्तवालापन उसे Bore करने लगी है तब से मेरी चाहत मुझे चाहकर भी Ignore करने लगी है।
दिल लगाकर यूँ नजरअंदाज न कर, गुस्ताखी हो गयी हो तो माफ़ कर। Ignore shayari in hindi
उन लोगो को कभी नजरअंदाज मत करो, जो तुम्हारी परवाह करते है, और उन लोगो की कभी परवाह मत करो जो तुम्हें नजरअंदाज करते है।
मुहब्बत होती तो यूँ नजरें ना फेरते, मेरे दिल की समझते यूं गुस्सा ना करते।
जिंदगी में इग्नोर करने की सबकी अपनी-अपनी वजह है, उसे बेवफ़ा समझा जाए, इससे बेहतर है उसकी मजबूरी को समझा जाए।
फिर बस तन्हाई ही तुम्हारे दर्द की दवा हो जायेगी, मैं नजरअंदाज करने पर आई तो सारी टशन हवा हो जायेगी।
यूँ तो महफ़िल में हर कोई मेरे शायरी पर गौर कर रहा था, जिसके लिए शायरी कह रहा था बस एक वही इग्नोर कर रहा था।
Additional reading:-
- UPSC Motivational Quotes In Hindi, IAS Motivational Quotes
- Happy Birthday Mama Ji, Happy Birthday Mama Ji Shayari In Hindi
- True Love Status In Hindi, True Whatsapp Status In Hindi, लव स्टेटस
- Top Motivational Quotes, Status, Speech, And Essay