Love Story Shayari Hindi, pyar shayari, शायरी शायरी, beautiful shayari, love wali shayari, beautiful shayari, स्पेशल शायरी इन हिंदी, mohabbat shayari in hindi, beautiful shayari in hindi,
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है, वो पास हो न हो, दिल पर राज हमेशां उसी का रहता है!
कर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ, दीवाना हूँ तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ।
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत, बस इतना ही काफी है जिंदगी जीने के लिए।
Additional reading:- Teddy Day Quotes In Hindi
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ, आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ, तोड़ कर हदे मैं आज सारी तुझे, अपना बना लेना चाहता हूँ..!!
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है, यही शायद प्यार का पहला एहसास है।
मोहब्बत करने की बात हो तो किसी से भी कर लेंगे, मगर जो मोहब्बत होने की बात है वो तो बस तुमसे है..!!
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये, एक बार जी के तो देखो हमारे लिये, दिल की क्या औकात आपके सामने, हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये।
घर से बाहर कॉलेज जाने के लिए वो नकाब में निकली, सारी गली उनके पीछे निकली, इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से, और हमारी ही तस्वीर उसकी किताब से निकली।
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे, चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे, प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे, और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे – सुपर हिट लव शायरी
सुपर हिट लव शायरी
ये दरिया-ए-इश्क है कदम जरा सोच के रखना, इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला।
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी, ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।
Additional reading:- Dosti Sad Shayari
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत, तुम चले आओ…थोड़ा हम बदल जाते हैं, थोड़ा तुम बदल जाओ। – Love Story Shayari Hindi
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे, वो भी पल पल हमें आजमाते रहे, जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया, हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है, पर कभी खत्म नही हो सकती।
कोई नही था, कोई नही होगा, तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब। – सुपर हिट लव शायरी
मौत ने आँखें मिलाई थी कई बार मुझसे पर तेरा दीवाना किसी और पे मरता कैसे!!
तड़प रहे हैं हम तेरे एक अल्फाज के लिए अपनी खामोशी तोड़ दे हमे जिंदा रखने के लिए।
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है, कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद…!
shayari, love story shayari
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो, आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो, अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो, आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो।
मेरी दीवानगी की कोई हद्द नहीं, तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं, मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का, तेरे सिवा मुझपर किसी का हक्क नहीं।
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो, सोच लूँ तो ख्याल तुम हो, माँग लूँ तो मन्नत तुम हो, और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो। – Love Story Shayari Hindi
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो, और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता। लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
Additional reading:- Take Care Shayari | Care Shayari In Hindi
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं, ये हमेशा से होती चली आई है, और हमेशा होती रहेगी। – सुपर हिट लव शायरी
अजीब सी बेताबी है तेरे बिना, रह भी लेते है और रहा भी नही जाता…..!!!
पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से, लो अब गिन लो… ये बूँदें बारिश की……!!!
पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे, वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद।
hindi shayari love story
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे, सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार, दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।
तेरे सिवा किसी और की चाहत नहीं तेरे सिवा किसी और से मोहब्बत नहीं।
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हे प्यार करना नहीं। – Love Story Shayari Hindi
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे, हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे, कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे, जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं, क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं। – सुपर हिट लव शायरी
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे, आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे, बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो, हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफ़ा भी सीखो, ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती।
तेरे ख्याल में जब बेख्याल होता हूँ, जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ।
लव स्टोरी शायरी
अना कहती है इल्तेजा क्या करनी, वो मोहब्बत ही क्या जो मिन्नतों से मिले।
लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से, एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।
संभाले नहीं संभलता है दिल, मोहब्बत की तपिश से न जला, इश्क तलबगार है तेरा चला आ, अब ज़माने का बहाना न बना। – Love Story Shayari Hindi
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है, वो हजारो रातों में वो एक रात होती है, जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ, तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है, एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है, खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा, किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर, कोई भी आईना अच्छा नही लगता, तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने, तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता – सुपर हिट लव शायरी
इश्क मोहब्बत दीवानगी… ये बस लफ्ज थे, जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले।
घायल कर के मुझे उसने पूछा, करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे, लहू-लहू था दिल मेरा मगर होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
मैं बन जाऊं रेत सनम, तुम लहर बन जाना… भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना..!!