papa ke liye shayari, papa shayari in hindi, papa par shayari, shayari for papa, papa ke upar shayari, पापा के लिए शायरी, पापा पर शायरी, पिताजी के लिए स्टेटस, papa ki shayari, पापा के लिए स्टेटस, पापा शायरी, papa par shayari in hindi, papa ke liye.
न मजबूरियाँ रोक सकीं, न मुसीबतें ही रोक सकीं, आ गया पिता जो बच्चों ने याद किया, उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।
खून का भी एक रंग होता हैं, पुत्र पिता का अंग होता हैं।
नींद अपनी भुला के सुलाया हमको, आंसू अपने गिरा के हास्य हमको, दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को, ज़माने में बाप कहते है जिसको।
न रात दिखाई देती है, न दिन दिखाई देते हैं, पिता को तो बस परिवार के, हालात दिखाई देते हैं। – Papa par shayari
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती, तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती।
यह दुनिया पैसो से चलती है कोई सिर्फ मेरे लिए पैसा कमाए जा रहा था वो थे पापा।
हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है कि उसके पापा मुस्कराते रहे। – Papa shayari in hindi
बोझ कितना भी हो, लेकिन कभी ऊफ तक नहीं करता, कंधा बाप का है साहब, बड़ा मजबूत होता है!
संसार के हर पिता को उनके बच्चों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
Shayari for papa
मुझे रख दिया छाँव में, खुद जलते रहे धूप में, मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता, अपने पिता के रूप में।
चलो आओ कुछ जीवन में नया रंग भरते हैं, माँ-बाबा के लिए अपने जीवन को सर्वस्त्र करते हैं, सब करते हैं दुनिया के लिए, आओ हम कुछ माँ-बाबा के लिए करते हैं।
पापा मुझको भूल न जाना, गलतियां मेरे दिल पर मत लाना, भूल हो जाती हैं मुझ नादान से, अपने बेटे को हमेशा गले लगाना। – Papa ke liye shayari
पिता भी नीम के पेड़ के जैसा होता है, पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है।
पिता रोटी है, कपडा है, मकान है, पिता छोटे से परिंदे का बडा आसमान है।
पिता परमात्मा की जगत के प्रति आसक्ति है, पिता गृहस्थ आश्रम में उच्च स्थिति की भक्ति है। – Papa par shayari
बचपन में खुश करने वाला खिलौना है नींद लगे तो पेट पर सुलाने वाला बिछौना है, पिता जिम्मेवारियों से लदी गाड़ी का सारथी है। सबको बराबर का हक़ दिलाता यही एक महारथी है।
नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर पिता का हाथ होता है, परेशानियां कम हो जाती है सब जब पिता का घर में वास होता है।
हजारों की भीड़ मे भी पहचान जाते हैं, पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं। – Papa shayari in hindi
Papa ke upar shayari
ख्यालों में भी मेरा ही ख्याल रखतें हैं, मेरे हर दर्द का अपनी बाँहों मे इलाज रखतें हैं, खरोंच मेरी एक, उन्हें कई रातें जगा जाती है, बाबा भी ना, दिल अपने पास और धड़कने, मेरे होठों की मुस्कान में रखतें हैं।
न मजबूरियाँ रोक सकीं, न मुसीबतें ही रोक सकी, आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया, उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।
चुपके से 1 दिन रख आऊं, सभी खुशियां उनके सिरहाने में जिन्होंने एक अरसा बिता दिया, मुझे बेहतर इंसान बनाने में। – Papa ke liye shayari
मुझ को छांव में रखा और खुद भी वो जलता रहा मैं ने देखा इक फरिश्ता पिता की परछाईं में।
माँ बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं, एक आप कभी बड़े नहीं होते, और दुसरा माँ बाप कभी बुढ़े नहीं होते।
पापा आप मेरा वो ग़ुरूर है, जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता। – Papa par shayari
सारी ज़िन्दगी पापा के नाम करता हूँ, मैं खुद को पापा का गुलाम करता हूँ, जिन्होने कि ज़िन्दगी औलाद पर निसार, उन पापा को सलाम करता हूँ।
कब का दुनिया मुझे कर देती बर्बाद अगर पापा ने न दिया होता साथ उस दिन समझ पाया सख्त दिखने वाले पापा का प्यार जिस दिन उन्होंने पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर दिया मेरा साथ।
जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है वह पिता ही होता है, आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना? – Papa shayari in hindi
पापा के लिए शायरी
अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी जिनके आदर्शों ने दिखाई मुझे हरदम सही राह वह हैं मेरे पापा।
पिता जमीर है, पिता जागीर है, जिसके पास ये है, वह सबसे अमीर है।
पापा का प्यार निराला है, पापा के साथ रिश्ता न्यारा है, इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं, ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है। – Papa ke liye shayari
पापा है मोहब्बत का नाम, पापा को हजारों सलाम, कर दे पैदा जिंदगी, आये जो बच्चों के काम।
क्या कहूं उस पिता के बारे में जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है, आपका तहे दिल से बहुत शुक्रिया है।
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं, क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं, यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं। – Papa par shayari
सारी खुशी मिल जाती है, जब मिल जाता है पापा का प्यार मेरे होठों को हंसी मिल जाती है, जब मिल जाता है पापा का प्यार।
जो हमें खुश रखने के लिए अपने सारे दुःख छुपाते है, खुद भूखे रहते है पहले हमे खिलते है, मत करना यारो अपमान कभी उस इन्सान का क्योकि धरती पर भगवान का साया माँ-बाप कहलाते है।
बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘Papa’ ही पहली पहचान है। – Papa shayari in hindi
पिताजी के लिए स्टेटस
बेटियों को संसार में सबसे ज्यादा प्यार करने वाला उनकी छोटी सी मुस्कुराहट के लिए पूरी दुनिया से लड़ने वाला जाती है जब बेटिया पराये घर तो आँखों में नमी और अन्दर से संतुष्ट होकर अपना हर कर्तव्य निभाता है, वो देवता इस संसार में पिता के नाम से जाना जाता है।
मैं खुदको बेचकर भी सपने पुरे करूँगा तेरे । बस तू सपने जरा बड़े देखना । – एक पिता
जो सिर्फ इसलिए सख्त होता है, कि औलाद की नाराजगिया बर्दास्त हो जायेंगी, उदासियां नही। – Papa ke liye shayari
नख़रे तो अपने मैं पूरी दुनिया को दिखती हूँ, जो उठाते फ़िरते हैं नखरों को मेरे मैं उन्हें पापा बुलाती हूँ।
मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है, रहे जीवन भर खुश मेरे पापा, बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
पिता की मोजुदगी सूरज की तरह होती है सूरज गर्म जरूर होता है, लेकिन अगर ना हो तो अंधेरा छा जाता है। – Papa par shayari
पिता के पैसे पर इतराने में क्या मज़ा , मज़ा तो तब है, जब पैसा आपका हो और इतराएं पिता।
पिता के बिना जिंदगी वीरान है, सफर तन्हा और राह सुनसान है। वही मेरी जमीं वही आसमान है, वही खुदा वही मेरा भगवान है।
पिता वह आसमां है, जिनका साया दुख में भी छाया देता है, और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है, जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है, और सफल होने पर भी।
मां अक्सर बोलकर अपना प्यार और दिल की बात बच्चों के सामने जाहिर कर देती है, लेकिन पिता शब्दों से नहीं अपनी खामोशी से प्यार-दुलार और फिक्र जताते हैं। – Papa shayari in hindi
Additional reading:-
- Best 43+ Shayari For Teachers | Teacher Shayari In Hindi
- Best 43+ Happy Friendship Day Shayari | Friendship Day Hindi Shayari
- Masumiyat Shayari | Masumiyat Quotes | Masumiyat Status
- History Of Computer In Hindi (कंप्यूटर का इतिहास और विकास हिंदी में)