Sacha Pyar Quotes In Hindi, sacha pyar quotes in hindi, सच्चा प्यार करने वाली शायरी, sacha pyar kya hota hai shayari, sacha pyar shayari in hindi
तुम मिलो या ना मिलो, सारी ज़िन्दगी तुमको चाहूंगा, क्योकि हो गया है तुमसे प्यार, और सारी ज़िन्दगी निभाउंगा।
जो तेरा होगा वो जरूर आएगा, तेरी हर मुस्कान को, वो जरूर सजाएगा चाहे जितनी भी दुरी हो, वो तुझे जरूर पाएगा। – Sacha pyar quotes in Hindi
ज़रूरी तो नहीं बारिश में मिलो मुझे, पतझड़ में मिलना गुनाह है क्या! ज़रूरी तो नहीं सामने आने पे ही देखु तुझे, ख्वाबो में देखना सजा है क्या।
दोनों आखो में अश्क दिया करते हैं, हम अपनी नींद आपके नाम किया करते हैं, जब भी पलक झपके आपकी समझ लेना हम आपको याद किया करते हैं। – सच्चा प्यार करने वाली शायरी
पलको से नजरो की हिफाजत होती है, धडकन दिल की अमानत होती है, ये साथ भी बडा प्यारा होता है, कभी मुस्कान तो कभी उदासी होती है।
नहीं देख पाता किसी और की सूरत अब इन आखो से काश की हमने आपको इतने गौर से न देखा होता।
लोग कहते हैं दुःख बुरा होता है,जब भी आता है रुलाता है। मगर हम कहते हैं दुःख अच्छा होता है, जब भी आता है कुछ सिखाता है। – Sacha pyar quotes
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है,लेकिन पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में।
Sacha pyar shayari in hindi
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल मे रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी मोहब्बत मे।
जानते हो, किसे कहते है,, जन्नत मे घूमना, तुम्हारी बाँहों में भर के मेरे माथे को चूमना। – Sacha pyar quotes in Hindi
लफ़्ज़ों की बातें, वो सांसों से कह गये! दबे छिपे अंगारे को फिर से हवा दे गये।
दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूँ… ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दूँ… दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का… तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूँ। – सच्चा प्यार करने वाली शायरी
न जाने कैसे मोहब्बत हुई तुझसे, यू दिल मेरा बेकरार हुआ, देखकर पहली ही दफ़ा तुझें, अपना बनाने का ख्वाब उठा।
आपकी प्यारी सी मुस्कान ने ही तो हमें आपका दीवाना बना रखा है, झूठ नहीं सच बोल रहे है हमें आपसे सच्चा प्यार हो गया है। – Sacha pyar quotes
ना चाहिए पैसा, ना चाहिए कार, बस मुझे तो चाहिए पूरी उम्र के लिए सिर्फ तेरा साथ।
परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे ज़िन्दगी में जो कभी ना तनहा करे जान बन के उतर जा उसकी रूह में जो जान से भी ज़्यादा तुझसे वफ़ा करे।
Sacha pyar status in Hindi
सोचा याद ना करके थोड़ा तड़पाऊं उनको, किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको पर चोट लगेगी उनको तो दर्द तो मुझे ही होगा ना, अब ये बताओ किस तरह सताऊ उनको।
क्यों तुझी को देखना चाहती है मेरी आँखें क्यों खामोशियाँ करती है बस तेरी बातें क्यों इतना चाहने लगा हूँ तुझको मैं कि तारे गिनते हुए कटती है मेरी रातें। – Sacha pyar quotes in Hindi
जब भी आंखों से दिल मे मेरे उतरते हो तुम खुदा कसम क्या लाजबाब मोहब्बत करते हो तुम।
तब खूबसूरत होते है वो लम्हे जब आंखों मैं सपने होते है, दूरी चाहे कितने भी हो जाए मगर अपने तो अपने होते है। – सच्चा प्यार करने वाली शायरी
प्यार एक खूबसूरत एहसास है जिसे हम महसूस कर सकते है पर पा नही सकते लेकिन प्यार के बिना हम रह भी नहीं सकते जैसे हम हवा को पर तो नहीं सकते है लेकिन हवा के बिना एक पल भी नहीं रह सकते।
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है, वो हजारो रातों में वो एक रात होती है, जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ, तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है। – Sacha pyar quotes
तुम्हारी आँख के आँसू हमारी आँख से निकले, तुम्हे फिर भी शिकायत है मोहब्बत हम नहीं करते!
काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ, सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए।
Sacha Pyar status Hindi
प्यार जो मिले आपका तो हम अधूरे नहीं, ख्वाब जो देखे हमने बिन आपके, वो पूरे नहीं।
आपके लिए हर जख्म सहने को तैयार है, इल्ज़ाम ए इश्क का लेने को तैयार है, बस आप मुकर न जाना अपने वादे से हम ज़माने से लड़ने को तैयार है। – Sacha pyar quotes in Hindi
हंसती आखों में दर्द कितने गहरे होते हैं, जो पहचान नहीं पाते वे मुस्कराते रहते हैं। कभी प्यार करके देखों मेरी तरह कितना चाहते हैं पर वो समझ ही ना पाते हैं।
क्या कहे कि कुछ कहा नहीं जाता दर्द मीठा है लेकिन सहा नही जाता दोस्ती इस कदर हो गई है आपसे बिना बात किये रहा नही जाता। – सच्चा प्यार करने वाली शायरी
खुशबु ने फूल को एक एहसास बनाया फूल ने माली को ख़ास बनाया चाहत ने मोहब्बत को एक प्यास बनाया मोहब्बत ने कितनों को पारो और देवदास बनाया।
हमारी हर ख़ुशी का अहसास तुम्हारा हो, तुम्हारे हर गम का दर्द हमारा हो मर जाए तो हमकों कोई गम नही बस आखिरी वक्त तक साथ तुम्हारा हो।
जरूरी नहीं इश्क़ में नजदीकियो के सहारे ही मिले किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है। – Sacha pyar quotes
मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था, फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था।
सच्चा प्यार करने वाली शायरी
शक न कर मेरी मोहब्बत पर मैं ख्वाब बुन लेता हूँ टूटे धागे को जोड़ कर।
हम तो तेरी एक झलक पाने को तरस जातें है, कितने खुश किस्मत होंगे वो लोग जो तुम्हे रोज देखते है। – Sacha pyar quotes in Hindi
ना होगी किसी और से इतनी मोहब्बत ये मेरा वादा है क्योंकि इस दिल को तेरी जरुरत हद से भी ज्यादा है।
चुम लूँ तेरे होठों को दिल की ख्वाइश है, बात ये मेरी नही दिल की फरमाइश है। – सच्चा प्यार करने वाली शायरी
तुम्हारे साथ बिताया हर एक पल। सपना सच होने जैसा है, तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है दूर होकर भी लगता है जैसे तू हर पल मेरे आसपास है।
प्यार एक ऐसा खूबसरत रिश्ता है जो दो अनजान लोगो को भी एक दूसरे के लिए खास बना देती हैं। – Sacha pyar quotes
इश्क़ करने से पहले, जात नहीं पूछी जाती महबूब की, कुछ तो बात है दुनिया में, जो मज़हबी नही पूछी जाती।
कभी तुम भी नज़र आओ सुबह से शाम तक हमको, बहुत से लोग मिलते हैं, निगाहों से गुज़रते हैं, कोई अंदाज़ तुम जैसा कोई हमनाम तुम जैसा मगर तुम ही नहीं मिलते।
Sacha pyar kya hota hai shayari
मैंने कब कहा तू मुझे कोई गुलाब दे या अपनी मोहब्बत से नवाज दे, आज दिल बहुत उदाश है, गैर बनकर ही सही तू मुझे आवाज दे।
ना जाने वो कोनसी डोर है जो तुझ संग जुड़ी है दूर जाए तो टूटने का डर और पास आए तो उलझने का डर। – Sacha pyar quotes in Hindi
दिल एक दरिया दिल है जिस में डूब जाने को दिल करता है पर तेरा दिल ना जाने क्यों दरिया है जिसमें मरने को दिल करता है।
मर जाते हम एक दिन अगर तू ना होती तेरे बिना सांस लेना भी दूभर था अगर तू ना होती तूने हमसे यह क्या कह दिया चले जाने के लिए अब तो अफसोस है जिंदगी का पी तू क्यों आई मेरी जिंदगी में जीने के लिए।
शायरी वही सही होती है जिसे पढ़ कर दिल को यू लगे अरे हा यही बात तो मैं कहना चाहता था। – सच्चा प्यार करने वाली शायरी
Additional reading:-
- Top 39+ Dil Ko Chu Jane Wale Status (दिल को छू जाने वाली शायरी)
- Best 39+ One Line Quotes In Hindi, One Line Status Hindi
- Smoking Quotes In Hindi, Smoking Attitude Status And Shayari
- One Line Quotes In Hindi, Deep One Line Quotes In Hindi
- Ignore Shayari In Hindi, Ignore Status Hindi, इग्नोर शायरी