Shayari for teachers, Teacher shayari in hindi, Happy teachers day shayari, shayari on teachers in hindi
गुरु का महत्व कभी होगा न कम भले कर लें कितनी भी उन्नति हम वैसे तो इंटरनेट पर है हर प्रकार का ज्ञान पर अच्छे-बुरे की नहीं है उसे पहचान क्या दूं गुरु दक्षिणा मन ही मन में ये सोचूं चुका न सकूं कर्ज तुम्हारा अपना चाहे जीवन सारा दे दूं।
माता गुरु हैं पिता भी गुरु हैं विद्यालय के अध्यापक भी गुरु हैं, जिससे भी कुछ सिखा है हमने हमारे लिए हर वो शख्स गुरु है।
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दी दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया। – Happy teachers day shayari
गुरु बिन कोई न दूजा, गुरु की करे दुनिय पूजा गुरु ने दिया जीवन दान, माता पिता है उनका नाम।
गुरु जलाते ज्ञान की ज्योति, गुरु पढ़ाते पोथी गुरु करते हमारी रक्षा, देते हमें जीवन की सच्ची शिक्षा।
गुरु की महिमा अपार है, लगाते वह सबकी नैया पार है, गुरु सबको मझधार से उबारे, गुरु ही बनावे काम सारे। – Teacher shayari in hindi
कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते। अक्षर अक्षर हमें सिखाते, शब्द शब्द का अर्थ बताते।
साक्षर हमें बनाते हैं, जीवन क्या है समझाते हैं, जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं, ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते है।
Shayari on teachers in hindi
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है, गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है, गलत राह पर भटके जब हम, तो गुरुवर ने राह दिखाई है।
एक शिक्षक को माता-पिता से भी महान बताया गया है क्योंकि माता-पिता अपने बच्चों को सिर्फ जन्म देते है और उनकी परवरिश करते है जबकि शिक्षक उनको सही व्यक्तित्व के साथ साथ उनका भविष्य भी उज्जवल करते है।
शिक्षक एक सभ्य समाज का आधार होता है। एक शिक्षक ही होता है जो छात्रों को सही दिशा दिखाते है और उनके व्यक्तित्व को विकसित करते है। – Shayari for teachers
एक अच्छा शिक्षक मोमबत्ती की तरह होता है जो खुद को जलाकर दूसरों के लिए प्रकाश करता है।
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है, गुरु का आशीर्वाद मिले, इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं।
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते है आप, सच क्या है झूठ क्या है ये समझाते है आप, जब सूझता ता नहीं कुछ तो रहो को सरल बनाते है आप। – Teacher shayari in hindi
गणित के सवालों को अपने सुलझाया भूगोल में अटके तो रास्ता दिखाया विज्ञान का ज्ञान आपने समझाया शिक्षक होने का हर फर्ज आपने निभाया।
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञान का मिटाया अंधकार, गुरू ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय है प्यार। – Happy teachers day shayari
Teachers day quotes in Hindi Shayari
जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप, बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप, सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।
जो बनाए हमें इंसान, और दे सही गलत की पहचान, देश के उन निर्माताओं को, हम करते हैं शत-शत प्रणाम।
गुरु बिना ज्ञान नही ,गुरु बिना सुनी हैं जिंदगानी, गुरु बिना न राम मिले ना मिले सत्य का राज जब मिले गुरु का ज्ञान तो हो जाये सत्य का ज्ञान। – Shayari for teachers
हमारा मार्गदर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं, हे शिक्षक आपका धन्यवाद।
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे, आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से।
जीवन में कभी हार न मानना, संघर्षों से कभी न भागना, मुसीबतों का करना डट कर सामना, हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर ही चलना, ये आप ही तो हमें सिखाते हैं, इसलिए शिक्षक आप कहलाते है। – Teacher shayari in hindi
पूरी दुनिया को जानने के और समझने के लिए अनेक साधन है लेकिन अपने आप को समझने को और जानने को मात्र एक ही साधन है और वह है गुरु।
गलतियाँ करने पर जो डांटता और मारता हो हमें अपने बच्चो की तरह प्यार से समझता हो हमे ऐसे गुरु के चरण कमलो को में कैसे भूल जाऊ जो बुराई की दलदल से निकाल कर सच्चाई के रास्तो पर लाता हो हमें!! – Happy teachers day shayari
Shayari for my best teacher
ज्ञान देने वाले गुरू का बंदन है, उनके चरणों की धूल भी चंदन है।
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे, जो अच्छा है जो बुरा है उसकी हम पहचान करे।
अज्ञान को मिटा कर, ज्ञान का दीपक जलाया हैं, गुरू कृपा से मैने ये अनमोल शिक्षा पाया है। – Shayari for teachers
नीर बिना कोई नदि नहीं पाप बिना कोई पुण्य नहीं मां – बाप बिना संस्कार नहीं गुरु बिना कहीं ज्ञान नहीं।
जो गुरू का करे ना आदर, वो इंसान की शक्ल में शैतान है। – ” उजैर” – Teacher shayari in hindi
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान, जो करता है वीरों का निर्माण। जो बनाता है इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन धरती कहती, अंबर कहते कहती यही तराना गुरू आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना।
गुरु का महत्व कभी न होगा कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान। – Happy teachers day shayari
Shayari for teachers in hindi
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं। चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा, अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
गुरू बिना ज्ञान कहां, उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां। गुरू ने दी शिक्षा जहां, उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
सत्य का पाठ जो पढ़ाये, वही सच्चा गुरू कहलाये, जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाये, वही सच्चा गुरू कहलाये। – Shayari for teachers
आदर्शों की मिसाल बनकर, बाल जीवन संवारता शिक्षक, सदाबहार फूल सा खिलकर, महकता और महकाता शिक्षक, नित नए प्रेरक आयाम लेकर, हर पल भव्य बनाता शिक्षक, संचित धन का ज्ञान हमें देकर, खुशियाँ खूब मनाता शिक्षक।
आपने बनाया है मुझे इस योग्य की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य दिया है हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।
अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरू, जीवन की रहा दिखाने वाला गुरू, इंसान को इंसान बनाता है गुरू। – Teacher shayari in hindi
देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे नमन चरणों में गुरू तम्हारे बिना शिक्षा सूना जीवन है, शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है।
जीवन में कुछ पाना है तो शिक्षक का सम्मान करो। – Happy teachers day shayari
Shayari on teachers
जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से, उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से, समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खास, उतने ही गुरू के कारण होती है देश की साख।
माता-पिता की मूरत है गुरू, इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना गुरू आप ही वो पावन नूर है जिनसे रौशन हुआ जमाना! – Shayari for teachers
जितना मैं देता हूँ उनको उसका कई गुना लौटाते है प्रतिदिन वो प्यारे बच्चे मुझे पाठ अनेक पढाते है मैं सीखाता उन्हें एक पाठ वे दस पाठ मुझे सीखाते है आप ही बताओ प्यारे मित्रों सच्चा शिक्षक आप किसे अब पाते है। – Happy teachers day shayari
शिक्षक कभी मजिल तक नही पहुचते, वे तो मंजिल तक पहुचने वालों को तैयार करते हैं। – Teacher shayari in hindi
Additional reading:-
- Best 43+ Happy Friendship Day Shayari | Friendship Day Hindi Shayari
- Masumiyat Shayari | Masumiyat Quotes | Masumiyat Status
- Matlabi Duniya Status | Matlabi Status In Hindi | मतलबी लोग स्टेटस