Status for baby girl in Hindi (न्यू बोर्न बेबी शायरी इन हिंदी), new born baby status in Hindi, new born baby status, baby girl quotes in Hindi, status for baby boy in Hindi, baby girl status in hindi
आशा करते हैं कि आपका नवजात शिशु हमेशा आसपास के लोगों के लिए सूर्य की तरह खुशी की किरणें दे।
आपका बेटा दुनिया में बड़े-बड़े काम करेगा, इस दुनिया में रौशन आप दोनों का नाम करेगा।
घर में नन्ही सी परी आने की ख़ुशी में आपको व आपके परिवार को खूब सारी बधाइयां।
वह अपने साथ ढेर सारी उम्मीदें और खुशियों का पैगाम लाया है, बधाई हो आप दोनों को, आपके घर आज नया मेहमान आया है!
बिना बोले वह आपसे हर बात बतायेगा बचपन आपके आंगन में फिर मुस्कुराएगा।
नौ माह की गर्भावस्था जब खत्म होती है, तो नई जिम्मेदारियाँ लाती है, गर्व और संतोष से माता-पिता का चेहरा खिलाती है।
नन्हे मेहमान जब घर में आते है, ढेरों सारी खुशियाँ लाते है, थोड़ा #मुस्कुराते है थोड़ा सताते है, माँ-बाप की #जिम्मेदारियों को बढ़ाते है।
मेरे प्रिय दोस्त मुझे पता है कि आप इस छोटे से भगवान के तोहफे के लिए, माता-पिता के रूप में सबसे अच्छी भूमिका अदा करेंगे!
नन्हे मेहमान के आने की ख़ुशी में ढेरों पकवान बनाइए, भूलकर सारी दुनिया को, कुछ देर के लिए बच्चे बन जाइए।
New born baby status in Hindi
छोटे राजकुमार को भगवान लम्बी उम्र दे, और आपका घर खुशियों से भर दे।
खुदा ने अपनी रहमतों की बारिश की है, आपको पुत्र के रूप में वारिस दी है।
बेटे को अपने खूब प्यार देना, सबका सम्मान करें ऐसा संस्कार देना। – Status for baby girl in Hindi
हस्ती हो तुम चेहरे की थकान मिट जाती है मेरी परी नहीं मेरी जिंदगी हो तुम।
देखो पापा की लाडली आई है। सबके चेहरे में नई मुस्कान लाई है। आपकी जिंदगी में कभी किसी चीज की कमी ना हो ऐसा सुभाग्य लाई हैं।
थोड़ा मुस्कुराती है, थोड़ा सताती है, ढेरों सारी खुशियां तुम लेकर आती हो, नन्ही सी गुड़िया जब घर में आती है, मां बाप की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
अपने बेटे के साथ अब खुद बच्चे बन जाइये अच्छी परवरिश देकर, उसे ऊँचे मुकाम तक पहुंचाइए।
इशारों से करेगा वह आपसे बात, बचपने से कराएगा आपकी मुलाकात कभी पूरे दिन मस्ती करेगा, तो कभी जगायेगा सारी-सारी रात।
भगवान ने आपकी झोली खुशियों से भर दी है, बेटा देकर उसने सौगातों की बारिश आप पर कर दी है।
New born baby status
मेरी यही कामना हैं की ईश्वर आपके बच्चे को लंबी आयु, सम्रद्धि और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे नवजात शिशु के आगमन पर मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाईयाँ।
अब किलकारियां गूंजेगी घर में दुःख का ना कोई डेरा होगा बहुत देख ली दुःख की रातें अब इस नन्हें मेहमान से सम्पूर्ण परिवार में सवेरा होगा।
घर में आया छोटा मेहमान मम्मी-पापा को खूब सताए शिशु यशस्वी हो और दीर्घायु हो यही हैं मेरी शुभकामनाये। – Status for baby girl in Hindi
घर में खुशियां लेकर नन्ही सी पारी आयी, आपको ढेर सारी बधाई।
बधाई हो आपको नन्हे बच्चे के आगमन पर, भगवान आपके बच्चे की रक्षा करे और खुश रखे।
नन्ही परी के आने से आपके घर में लाखो खुशियां आये, माँ लक्ष्मी के रूप में ये बिटिया खुशियां फैलाये।
गणेश जी जैसी बुद्धि और हनुमान जी जैसी शक्ति ऐसा, सर्वगुणसम्पन्न बच्चे के जन्मदिन पर हार्दिक बधाई।
हम आपके परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत करते हुए बहुत बहुत शुभकामनाएं देते हैं। बच्चे हमारे जीवन मे आनंद का स्त्रोत होते हैं। मेरे पूरे परिवार की और से आपको और आपकी पत्नी को बधाई!
यह कितना रोमांचक है, आपके परिवार के लिए एक नया अतिरिक्त मेहमान आया है। बधाई हो!बच्चे में अपने पिता वाली छवि है!
Baby girl quotes in Hindi
पति-पत्नी का रिश्ता और गहरा हो जाता है, जब नन्हा फरिश्ता इस धरती पर आता है।
परिवार में नन्हा मेहमान आया है, परिवार की गरिमा बढ़ाने परिवार की आन बान और शान आया है।
आज हमारे जीवन का सबसे बड़ा त्योहार है और इस दिन को घर हर एक सदस्य बड़ी जोर शोर से मनाता है, क्योंकि इस दिन आपने हमारे घर में जन्म लिया था, आपको लिए हम यूं ही इस दिन का जश्न मनाते रहेंगे।
आशा है पूत के नन्हे कदम बड़े-बड़े कारनामे कर दिखाएंगे। – Status for baby girl in Hindi
नन्हे क़दमों का आगमन अब सारे घर में किलकारियों का शौर होगा, हर दिन होगा त्यौहार सा अब हर पल मस्ती का माहौल होगा।
हर शक़्स के ऊपर अब घोड़े की सवारी होगी, खुश हो कर जब खेलेगा नन्हा मेहमान वो किलकारी मुस्कराहट कितनी प्यारी होगी।
आपका शिशु आपके जीवन में चार चाँद लगा दे,ऐसी हम भगवान से कामना करते है।
आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके। आने वाले नन्हे मेहमान का स्वागत करें।
शायरी फॉर बेबी बॉय इन हिंदी
आज सिर्फ अंत नही है आपके गर्भावस्था का यह आपकी आशीर्वाद की शुरूआत है बधाई हो।
जब कोई बच्चा इस धरती पर आता है, हर चेहरा खुशियों से खिल जाता है।
फीकी पड़ जाती है पूरे दुनिया की खुशियाँ सारी, छोटे बच्चे की हर अदा होती है इतनी प्यारी, बधाई हो दोस्त।
छोटे राय साहब आयें है, संग में ढेरों खुशियाँ लायें है। – Status for baby girl in Hindi
यह खुशखबरी सुनकर बहुत खुशी हुई, नए जन्मे बच्चे को आशीर्वाद और आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
बेटे के जन्म की बहुत-बहुत बधाइयां और परमपिता परमात्मा से यही दुआ है कि ऐसे ही खुशियां आपके घर आती रहे।
फूलों जैसी प्यारी और नटखट पुत्री प्राप्ति की आपको तहे दिल से शुभकामनाएं।
तू प्यारी सी जान है मेरी ज़न्नत से भी अच्छी मुस्कान है तेरी सुकून मिलता है तुझे देखकर भगवान के समान पहचान है तेर।
नन्ही सी जान हो तुम लेकिन सबकी जान बने हो तुम…. छुपाये हो तुम अपनी आँखों में कितने राज सबकी आँखों का तारा बने हो तुम।
आप के घर एक अनमोल नया बच्चा पैदा हुआ है, बधाई हो।
Additional reading:-
- Best Wife Birthday Wishes In Hindi (पत्नी के जन्मदिन पर बधाई सन्देश)
- Sacha Pyar Quotes In Hindi (सच्चा प्यार करने वाली शायरी)
- Top 39+ Dil Ko Chu Jane Wale Status (दिल को छू जाने वाली शायरी)
- Upsc Motivational Quotes In Hindi, Upsc Thought In Hindi